शिकायतों के निस्तारण में हापुड पुलिस ने मारी बाजी

0
195








शिकायतों के निस्तारण में हापुड पुलिस ने मारी बाजी
हापुड सीमन (ehapurnews.com):
समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित गुणवत्तापरक निस्तारण में जनपद हापुड़ ने माह दिसम्बर-2024 में प्रथम स्थान व जनपद के सभी थानों ने भी प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।हापुड पुलिस ने आईजीआरएस पोर्टल पर आई सभी शिकायतों का समय सीमा मे व पूर्ण गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया है जिस वजह से पूरे प्रदेश में जनपद हापुड के सभी थाना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here