हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष में खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। राहगीरों, स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। हापुड़ के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनेश प्रताप ने भी कोतवाली के बाहर खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया। इस दौरान राहगीरों, दुकानदारों ने बढ़-चढ़कर खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।
हापुड़ के ततारपुर में भी प्रभु को भोग लगाकर खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान राहगीरों, स्थानीय लोगों व ग्रामीणों ने खिचड़ी का प्रसाद पाया। मकर संक्रांति के पर्व पर खिचड़ी वितरण का विशेष महत्व है।
हापुड़ के साथ-साथ बाबूगढ़ में भी प्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया। बाबूगढ़ की पाइप फैक्ट्री रोड पर दुकानदारों ने खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया। इस दौरान राहगीरों स्थानीय लोगों ने भी प्रसाद ग्रहण किया।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065