हापुड़ पुलिस ने दो वारंटी पकड़े
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड नगर व हापुड़ देहात पुलिस ने दो वारंटी गोविंद पुत्र चतर सिंह निवासी शहीद नगर थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद, आजम खां पुत्र छोटू खां निवासी गांव मुदाफरा बागड़पुर बाबूगढ़ को किया गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हापुड़: अब खरीदें रिलायंस Independence आटा, मैदा, सूजी आदि: 7500350063