हापुड़ पुलिस ने तीन जुआरी पकड़े
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कोतवाली पुलिस ने एक जुए के ठिकाने से तीन जुआरियों को पकड़ लिया। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से व जुए के फड़ से 1710 रुपए नकद तथा ताश बरामद किए है। जुए का यह ठिकाना कोतवाली के सामने तिलक भटूरे वाले के पीछे पुराने बस अड्डे में चल रहा था।
बात बुधवार की मध्य रात्रि की है जब दरोगा जसवंत् सिंह पुलिस बल के साथ गश्त पर थे कि मुखबिर ने सूचना दी कि पुराने बस अड्डे में एक क्लीनिक के पीछे कुछ लोग जुआ खेल रहे है। पुलिस ने सूचना को सटीक मानकर छापा मार कार्रवाई की तो हड़कम्प मच गया। पुलिस ने मौके से ताश व 1710 रुपए नकद बरामद किए है। ये जुआरी मांग पत्ता खेल रहे थे।
पकड़े गए जुआरियों में बिहार प्रांत का विपिन कुमार जो गंगा पुरा में किराए के मकान मे रहता है, दूसरा जुआरी बिहार का ही रोशन कुमार है, जो तिलक भटूरे की दुकान पर काम करता है औऱ दुकान पर रहता है, तीसरा जुआरी शम्भूपुरा का शिवम है। पुलिस ने तीनों जुआरियों के विरुद्ध सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत कार्रवाई की है।