कानपुर के साइबर ठगों को हापुड़ पुलिस ने पकड़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना साइबर क्राइम पुलिस व बाबूगढ़ पुलिस ने संयुक्त रुप से एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो सरकारी कर्मचारी बनकर गरीब व असहाय लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान दिलाने का झांसा देकर ठगी कर लेते थे। इस सिलसिले में पुलिस ने दो साइबर ठगों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन, 9 हजार रुपए नकद, फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पहचान पत्र, तथा श्रम विभाग की फर्जी रसीद बरामद कि है। पकड़े गए आरोपी सैकड़ों लोगों को ठगी की शिकार बना चुके है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना बाबूगढ़ पर इस सिलसिले में धारा 420 व 66 डीआईटी एक्ट के तहत एक मुकद्दमा दर्ज हुआ था। जिसके जांच साइबर क्राइम पुलिस तथा थाना बाबूगढ़ पुलिस कर रही थी। पुलिस ने जनपद कानपुर के थाना चौबेपुर के गांव भोसाना के शिवा को तथा कानपुर देहात के थाना रनिया के गांव आर्यनगर रोशनाई के राजेश को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान साइबर ठगों ने पुलिस को बताया कि वे आनलाइन ग्राम प्रधानों के मोबाइल नम्बर खोज कर गरीब व असहाय लोगों को प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान दिलाने का आश्वासन देते थे और फिर गरीबों के रजिस्ट्रेशन तथा फाइल बनाने के नाम पर धन अपने खाते में ट्रांसफर करा लेते थे। इस प्रकार वे लाखों की ठगी कर गायब हो जाते थे। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606