हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर अवैध रूप से चल रहे एक ओयो होटल पर हापुड़ कोतवाली पुलिस ने छापा मार कर कार्रवाई की है। साथ ही अवैध रूप से चल रहे ओयो को बंद करने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित एक ओयो होटल के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी जहां नाबालिग जोड़ों को भी प्रवेश दिया गया था। जनपद में बड़े स्तर पर अवैध रूप से ओयो होटल का संचालन हो रहा है जो बिना पंजीकरण के नियम विरुद्ध संचालित हैं। पुलिस का कहना हैकि कार्रवाई का यह क्रम लगातार जारी रहेगा।
हापुड़ कोतवाली पुलिस बल मंगलवार को मोदीनगर रोड पर स्थित ओयो होटल पर पहुंचा और छापामार कार्रवाई की। पुलिस की कार्रवाई के दौरान होटल में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। इस दौरान पुलिस ने पहले तो रजिस्टर खंगाला और होटल संचालक से सराय एक्ट व अन्य दस्तावेज मांगे। बताया जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन से जुड़े कागजात ओयो होटल का संचालक नहीं दिखा पाया। इसके बाद पुलिस ने होटल को बंद करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए थोड़ा समय भी संचालक को दिया गया है। पुलिस की कार्रवाई से होटल के संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।