हापुड़: नाला निर्माण का कार्य पूरा न होने से लोग परेशान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर नाले के निर्माण का कार्य चल रहा है। पिछले कई महीनों से नाले के निर्माण का कार्य चल रहा था जो अधर में लटका हुआ है। ऐसे में क्षेत्र वासियों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार दिवाली के समय नाला खोदा गया था जिसका निर्माण अभी तक पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में क्षेत्र वासियों को धूल आदि का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें असुविधा भी हो रही है।

क्षेत्र वासियों ने बताया कि नाला निर्माण के लिए दीपावली पर खुदाई चालू हुई थी लेकिन तीन महीने बीतने के बावजूद भी खुदाई का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। सीवर की लाइन का पानी नाले में आ रहा है जिससे लोगों को बदबू आदि की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार कहने के बावजूद भी ठेकेदार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। क्षेत्रवासियों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

