हापुड़: 10 करोड़ की लागत से बनेगा ओपन एयर थिएटर व स्पोर्ट्स कंपलेक्स
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के आनंद विहार में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की ओर से 10 करोड़ रुपए की लागत से ओपन एयर थिएटर एवं स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा। दोनों का निर्माण एक साथ शुरू होगा। शासन से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब इसका नक्शा तैयार कराया जा रहा है। बजट मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की तीन महत्वपूर्ण योजनाओं को शासन से स्वीकृति मिली थी जिसमें लगभग 60 करोड़ रुपए की लागत से प्राधिकरण कन्वेंशन सेंटर, ओपन एयर थिएटर एंड स्पोर्ट्स कंपलेक्स और टैक्सटाइल एंड ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर का निर्माण शामिल है। प्राधिकरण ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र प्लानिंग बोर्ड को प्रस्ताव भेजा था जिसे शासन ने हरी झंडी दी थी। अब इसका निर्माण शुरू करने की तैयारी है। असिस्टेंट टू स्टेटस फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट 2024-25 के अंतर्गत इस निर्माण के प्रस्ताव शामिल थे। इस स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खेलों से संबंधित दुकान और गेम जोन बनाए जाएंगे। फिलहाल जनपद में इस प्रकार का कोई गेम जोन एक ही स्थान पर व दुकान भी नहीं है। अप्रैल में बजट मिलने की उम्मीद है। अभी नक्शा आदि तैयार कराया जा रहा है। बजट मिलने के पश्चात टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
ADMISSIONS OPEN NOW: KIDZEE ELEMENTARY SCHOOL : 8979495366 || Play Group to Grade 5

