
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने बुलंदशहर रोड पर स्थित बीबीए कैफे में घुसकर मारपीट करने के मामले में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को आरोपी सुफियान पुत्र खिल्लू निवासी मोहल्ला सिकंदर गेट हापुड़ को सिकंदर गेट टंकी के पास से गिरफ्तार किया है जिसने बीबीए कैफे में घुसकर मारपीट की थी।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
