हापुड़ नगर पालिका 30 करोड़ रुपए के कर्ज दबी है
हापुड सीमन (ehapurnews.com):हापुड नगर पालिका करीब 30 करोड़ रुपए के कर्ज में डूबी है।इस कर्ज से उबरना नये चेयरमैन के लिए कहा कार्य है।करीब 30 करोड रुपए का कर्ज ठेकेदारों,सामान सप्लायर्स आदि का है।बिलों का भुगतान लेने के लिए जरूरतमंदों ने नगर पालिका की गणेश परिक्रमा करनी शुरू कर दी है,परन्तु पुराने बिलों का भुगतान करना नये चेयरमैन के लिए चुनौतीपूर्ण है।
इस दशा में चेयरमैन को सबसे पहले बिलों का भौतिक सत्यापन कराना चाहिए कि वास्तव में कार्य हुआ भी है या नहीं।इस प्रकार सप्लायर्स के बिल का भी भौतिक सत्यापन होना चाहिए।ये बिल या तो पूरी तरह फर्जी है अथवा 50 प्रतिशत ऊंचे बनाए गये है।एक-एक बिल की जांच के लिए पांच विशेषज्ञों की टीम गठित की जाए ताकि कोई अपने इरादे में कामयाब न हो सके। स्वास्थ्य विभाग के बिल तो शत प्रतिशत फर्जी है।