हापुड़ नगर पालिका ने तिरंगा लाइटें नहीं लगाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ ने स्वतंत्रता दिवस पर महापुरुषों की प्रतिमाओं, शहीद स्मारकों तथा पालिका भवन पर रोशनी कर एक खाना पूर्ति की है। वीडियो मे देखिए तिरंगा लाइट के स्थान पर सादी रोशनी की झालर डाली गई और भी कम मात्रा में। नगर पालिका का गेट तो इससे भी अछूता रह गया और मुख्य कार्यालय पर भी लाइट की खाना पूर्ति की गई है। झालरों के लागत मूल्य से अधिक किराए का भुगतान नगर पालिका कर सकती है। वीडियोज में साफ दिखाई दे रहा है।
स्वतंत्रता दिवस पर हापुड़ शहर जो तिरंगा रोशनी में दिखाई देना चाहिए था, उस पर भी नगर पालिका ने कोई गौर नहीं किया। दिल्ली-गढ़ रोड पर डिवाइडर के मध्य लगी तिरंगा लाइट, रेलवे रोड व फ्रीगंज रोड पर तिरंगा लाइटें पूरी तरह खबर रही और सड़क के दोनों ओर लगी लाइटें भी बंद रही। नगर पालिका ने इन लाइटों को भी ठीक नहीं कराया, जो नगर में चर्चा का विषय बना है। लाइट वाले पोल विज्ञापन पटों के लिए वरदान साबित हो रहे है। इसकी भी एक बानगी देखिए।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457