
हापुड़: आधी से ज्यादा सड़क पर कब्जा, 12 फीट तक किया अतिक्रमण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अतिक्रमणकारियों को किसी का खौफ नहीं है जो कि नियमों को दरकिनार कर आधी से ज्यादा सड़क कब्जाए हुए हैं। हापुड़ के गोल मार्केट में यदि आप प्रवेश करेंगे तो आपको अतिक्रमणकारियों की हरकत का पता चलेगा। इनके आगे अतिक्रमण शब्द काफी छोटा लगता है। हापुड़ के गोल मार्केट में मोतीगंज के बाहर दुकानदारों ने आधी से ज्यादा सड़क कब्जाई हुई है जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है। करीब 12 फीट तक अवैध रूप से अस्थायी अतिक्रमण जमाया हुआ है। ऐसे में अधिकारियों व नियमों को चुनौती देने वाले दुकानदारों की हरकत से क्षेत्रवासी व राहगीर बेहद परेशान है। यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। लोगों ने मामले में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।
होलसेल दामों पर खरीदें व बनवाएं कस्टमाईज़ड टाइल्स: 8449930105, 9837824010




























