हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद में गेहूं का दाम खुले बाजार में समर्थन मूल्य से करीब 100 रुपए प्रति कुन्तल कम होने के बावजूद गेहूं का सरकारी खरीद लक्ष्य पूरा होना एक टेढ़ी खीर दिखाई दे रहा है क्योंकि किसान सरकारी खरीदी केंद्रों पर गेहूं देने के मूड में नहीं हैं। (ehapurnews.com)
जनपद हापुड़ में गेहूं का सरकारी खरीद लक्ष्य 15 मीट्रिक टन निर्धारित किया गया था। गेहूं खरीद के लिए खाद्य विभाग, पीसीएफ, एफसीआई के 25 गेहूं क्रय केंद्र जनपद भर स्थापित किए थे। (ehapurnews.com)
लॉकडाउन के कारण गेहूं खरीद विलम्ब से 15 अप्रैल से शुरु हुई थी और खरीद लक्ष्य पूरा करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है और गेहूं खरीद में लगे अफसरों को मैदान में उतार दिया है। अब ये अफसर किसानों से सम्पर्क कर गांव जाकर गेहूं खरीद करेंगे और 2-4 दिन में गेहूं खरीद का भुगतान किसान को करेंगे। जनपद हापुड़ में अब तक 72 प्रतिशत गेहूं खरीद हुई बताते हैं। (ehapurnews.com)
90% लोन के साथ #PROPERTY खरीदना हुआ आसान. अभी संपर्क करें: 9911028188:
