
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के देहात क्षेत्र के तगा सराय में चल रहे रद्दी के गोदाम में सोमवार की रात भीषण आग लग गई। देखते-देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया जिससे क्षेत्र वासियों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाकर पहुंची दमकल कल विभाग की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पाया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान काफी नुकसान बताया जा रहा है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।जानकारी के अनुसार सोमवार की रात अज्ञात कारणों से रद्दी के गोदाम में आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग के हाहाकार के आगे सभी बेबस दिखाई दिए। लोग यहां-वहां भागने लगे। मामले की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के पश्चात समय रहते आग पर काबू पाया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
हापुड़ से खरीदें गिटार, पियानो, हारमोनियम आदि म्यूजिकल आइटम: 9719606011





























