अतिक्रमण से घिरे हापुड़ के बाजार

0
420









अतिक्रमण से घिरे हापुड़ के बाजार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यहां नागरिकों की मनमानी के कारण अतिक्रमण कर रोग बढ़ता ही जा रहा है जिस कारण नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और लोगों को नगर के मुख्य मार्गो तथा गली मोहल्लों से पैदल निकलना भी दूभर हो रहा है, परंतु अतिक्रमण कारी दंडित होने के बावजूद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। जिला प्रशासन व पुलिस अनेक बार हापुड़ के मुख्य मार्गों के साथ साथ गली मोहल्लों में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चला चुका है। पक्के अतिक्रमण को प्रशासन ने तोड़ा व गिराया है तथा अस्थाई अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध चालान कर आर्थिक दंड वसूल किया है, साथ ही मुकदमे भी दर्ज हुए हैं। जैसे ही प्रशासन ने इस कार्य में शिथिलता आती है तो यह अतिक्रमण कारी पुन सक्रिय हो उठते हैं। हापुड़ में प्रचलन है कि दुकान के आगे दुकान लगाना फिर वाहन हो गए स्टूल आदि से जगह घेरना। हापुड़ का 75% व्यापार सड़कों पर ही चल रहा है। दुकान का अधिकांश माल सड़कों पर ही रखा रहता है। दिल्ली गढ़ रोड पर जो नगर के मध्य से गुजरता है, पर ट्रैक्टर-ट्रॉली निर्माताओं, ट्रक बॉडी निर्माताओं, वाहनों की मरम्मत कर्ताओं, रोड़ी, बदरपुर व सीमेंट विक्रेताओं, लकड़ी व लोहा व्यवसायियों ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण कर रखा है, यहां तक कि फुटपाथ आदि को भी घेर रखा है। हापुड़ का रेलवे रोड, गोल मार्केट, पुराना बाजार, छोटी मंडी व बड़ी मंडी, कसेराट बाजार, कोठी गेट, फ्रीगंज रोड आदि मार्गो को अतिक्रमणकारियों ने बुरी तरह से घेर रखा है। अवैध साइकिल स्टैंड सड़क पर ही चल रहे हैं। हापुड़ के दिल्ली गढ़ रोड, बुलंदशहर रोड, रेलवे रोड, फ्रीगंज रोड, पक्का बाग चोपला, तहसील चौपला व मेरठ तिराहा और अतरपुरा चोपला पर हजारों ठेले खोमचे वाले खड़े होते हैं तथा सड़क के फुटपाथ घेरकर धड़ल्ले से कारोबार चला रहे हैं। यह ऐसे ठिकाने हैं जो पुलिस के लिए कामधेनु साबित हो रहे हैं साथ ही सड़क पर गंदगी को बढ़ावा दे रहे हैं। इन ठेले वालों मैं अपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी शामिल हैं। नगर के मुख्य मार्गो के साथ-साथ हापुड़ के गली मोहल्ले भी सिक्योरिटी जा रहे हैं इन मार्गो से पैदल निकलना भी दूभर हो रहा है। अतिक्रमण के कारण आए दिन लोगों में कहासुनी व मारपीट भी होती है। नागरिकों ने जिला प्रशासन से अतिक्रमण कार्यों के विरुद्ध अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की मांग की है।

चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here