हापुड़ः पत्थरबाजों के घर लटके है ताले
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मौहल्ला ब्रह्मनान में रविवार की शाम को एक पक्ष द्वारा पत्थरबाजी करके भय व आतंक पैदा करने वाले पत्थरबाजों के घरों पर ताले लटके है इधर-उधर छिपते फिर रहे है। पुलिस 13 पत्थरबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जिनमें से पांच पर दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित है। पुलिस ने अन्य आरोपियों की धर पकड़ के लिए रात कई स्थानों पर दबिश दी। पुलिस ने चेतावनी दी है कि पत्थरबाजों को शरण देने वाले अथवा उन्हें किसी भी प्रकार की मदद करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
बता दें कि रविवार की शाम को ब्रह्मनान में मामूली कहासुनी को लेकर एक पक्ष आग बबूला हो गया था और बड़ा समूह पत्थबाजी पर उतर आया जिससे इलाके में भगदड़ मच गई। पुलिस ने दस नामजद व 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
हापुड़ पुलिस ने वीडियो व सीसीटीवी फुटेज की मदद से दर्जनों अज्ञात लोगों को चिन्हित कर लिय है जिनकी किसी भी क्षम गिरफ्तार सम्भव है और अन्य को चिन्हित करने का प्रयास जारी है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि लोग सड़क व छतों से अंधाधुंध पथराव कर रहे है। पुलिस का दावा है कि कोई पत्थर बाज बच नहीं पाएंगा।