हापुड़: बंद मकान में लाखों की चोरी, चार दिन में पांच स्थानों पर चोरी, पुलिस के हाथ खाली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौंसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों को खाकी का जरा भी खौफ नहीं है। चोरों ने अब अपना घर कॉलोनी में एक मकान को अपना निशाना बनाया जिसका ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी हापुड़ जितेंद्र शर्मा, फॉरेंसिक टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। चार दिन में हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में पांच चोरियां हो चुकी है लेकिन अभी तक पुलिस चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आपको बता दें कि शनिवार को चोरों ने अपना घर कॉलोनी में मनोज सिंघल के मकान को अपना निशाना बनाया। इससे पूर्व गुरुवार को चोरों ने दिल्ली रोड पर स्थित रेड चीफ के शोरूम, शोरुम के बराबर में स्थित जनता ट्रैक्टर के यहां से ऐसी, आनंद विहार स्थित निर्माणाधीन मकान बुधवार की रात को चोरों ने सबली गांव में सर्राफ अमित वर्मा की दुकान का शटर काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था पुलिस के साथ चोर आंख मिचौली का खेल खेल रहे हैं। चोर फिलहाल पुलिस गिरफ्त से फरार हैं।

अपना घर कॉलोनी के रहने वाले मनोज सिंहल ने बताया कि उनका बैटरी का काम है जोकि शनिवार की सुबह करीब 11:00 बजे के आसपास मकान का ताला लगाकर कहीं चले गए। शाम जब करीब 8:15 बजे के आसपास वह वापस लौटे तो देखा कि मकान के अंदर मौजूद तीन लोग बाहर आए और फरार हो गए जिनको पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन वह हाथ नहीं आए। पीड़ित ने बताया कि चोर करीब तीन साढ़े तीन लाख रुपए नकद, 80 हजार रुपए के आभूषण चुराकर फरार हो गए।
सूचना पर हापुड़ क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी मामले की जांच की है। कुछ सीसीटीवी सामने आए हैं जल्दी चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
मनोज सिंघल के मकान में चोर मकान का ताला तोड़कर दाखिल हुए। जब परिजन अंदर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए। बढ़ती सर्दी में चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। कोहरे का फायदा उठाकर चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। चोरों में खाकी का ज़रा भी खौफ नहीं है। अभी तक हुई लाखों की चोरी से लोगों में हड़कंप मचा है। पुलिस के हाथ खाली हैं।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
