हापुड़ कोतवाल ने मां चंडी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मां आद्य शक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड़ के तत्वावधान में निकाली जा रही मां चंडी जी की पालकी के पूजन हेतु अपने-अपने द्वार पर आने का भक्त बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
मां चंडी जी के स्वरुप को एक पालकी में सवार कर भक्तजन श्री चंडी मंदिर से रवाना हुए। चंडी मैय्या के उद्घोष करते हुए श्रद्धालु मां पथवारी पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। इसके बाद पालकी रघुवीर गंज, शांति विहार, आलोक, भगवान नगर से कोतवाली पहुंची। भक्तों ने स्थान-स्थान पर मां चंडी पालकी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
हापुड़ के शहर कोतवाल संजय पांडे ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ पालकी में विराजमान मां चंडी के स्वरुप की पूजा की और कामना की कि जनपद हापुड़ पूरी तरह अशांति से मुक्त रहे। पालकी मंहत रवींद्र पोपट ने कोतवाल संजय पांडे को चुनरी ओढ़ा कर व मां प्रसाद देकर आशीर्वाद दिया। शहर कोतवाल ने स्वयं पालकी को कंधा देकर नंगे पैर मां को अगले चरण के लिए विदाई दी। हापुड़ कोतवाली जय चंडी मां के उद्घोष से गूंज उठी।