हापुड़: कोलकाता के व्यापारी ने 3.92 करोड़ का माल लेकर नहीं किया भुगतान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मदरसा सादात निवासी मुर्गी दाना कारोबारी ने कोलकाता की एक फॉर्म को 3.92 करोड़ रुपए का मुर्गी दाना बेचा था जिसने भुगतान नहीं किया। कारोबारी ने डेढ़ करोड़ के चेक थमा दिए जिन्हें रोक दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
मोहल्ला मदरसा सादात के इमरान खान ने उनकी उनकी इंडो पोल्ट्री फीड के नाम से मुर्गी दाना बनाने की फार्म है। उन्होंने कोलकाता की फर्म जील एग्रो केयर को माल बेचा था। एग्रो केयर का मालिक अजीज खान और मैनेजर सलीम है जिसके माध्यम से करीब 3.92 करोड़ का माल बेचा गया लेकिन भुगतान नहीं किया। इमरान ने 7 अगस्त 24 को अपने बहनोई फिरोज खान और अपने ताऊ के बेटे हाजी महबूब को तगादा करने के लिए कोलकाता भेजा जिनके साथ एक अन्य फर्म केएमएम एग्रो फीड का मालिक जीशान का बेटा आबिद भी गया था जिसका 2.65 करोड़ बकाया चल रहा है। 21 सितंबर को अजीज ने लोगों को मिलने के लिए बुलाया और सभी को बंधक बना लिया। इसके बाद धमकाना शुरू कर दिया। अपने साथियों के साथ मिलकर अजीज ने सबको धमकी दी। आरोपी ने 50-50 लाख के तीन चेक इमरान के रिश्तेदार को दिए। साथ ही आबिद को 50-50 लाख के तीन चेक देकर वहां से भगा दिया। जब चेक बैंक में लगाए गए तो यह स्टॉपर बाई ड्रोवर की टिप्पणी के साथ वापस आ गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457