हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में सोमवार को कोविड-19 वायरस के संक्रमित 24 मरीज मिले है। जिससे हड़कंप सा मचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हापुड़ के मेरठ रोड स्थित आलोक कालोनी में आठ, कसेरठ बाजार मेें एक, इंद्रनगर कालोनी में दो, सीएससी हापुड़ में दो स्वास्थ्य कर्मी, गांव हिंडालपुर में एक, गांव नूरपुर में एक,गांव वीरसिंहपुर में एक, इंद्र लोक कालोनी हापुड़ में एक,केश्वपुरा गढ़ में एक,अहाताराम बस्ती गढ़ में एक ,अतरपुरा हापुड़ में दो, नई शिवपुरी हापुड़ में एक, मुरश्दपुर झंडा में एक,श्यामपुर ददायरा में एक कुल मिलाकर 24 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। प्रभावित इलाकों ने नियंत्रण में लेकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुुरु कर दी है।


























