हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शादी में दिए गए दहेज से नाखुश ससुरालियों ने बहु के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया और पति ने तीन तलाक कह दिया। आरोप है कि ससुरालिएं एक स्कार्पियो कार व दस लाख रुपए की मांग कर रहे थे। पीडि़ता ने हापुड़ आकर अपने मायके शरण ली।

पुलिस ने बताया कि हापुड़ के मौहल्ला करीमपुरा एक बेटी का विवाह जनपद मेरठ के कस्बा परीक्षत गढ़ के राशिद के साथ हुआ था। परंतु उसके ससुरालिए शादी में दिए गए दहेज से नाखुश थे। आरोपी विवाहिता को प्रताडि़त करते थे और दस लाख रुपए व स्कार्पियो गाड़ी की मांग पर अड़े थे। पति ने तीन तलाक कह कर संबंध विच्छेद करे। पीडि़ता के भाई ने पुलिस में बहन के ससुरालियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
