हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सोमवार को हापुड़ जाम में फंसे लोगों को लाकडाउन से पूर्व की स्थिति की याद को ताजा कर दिया, जब लोग घंटों जाम में फंस कर गन्तव्य तक पहुंच पाते थे।
सोमवार को हापुड़ के पक्काबाग, अतरपुरा चौपला, तहसील चौपला व मेरठ तिराहा दिन भर जाम से जूझता रहा जिस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर के मुख्य चौराहों के जाम से जूझने के कारण चौराहों से जुड़े मार्गों की हालत भी खराब रही। यातायात जाम के कारण पैदल भी निकलना दूभर हो गया। हालांकि चौराहों पर पुलिस बल तैनात था फिर ट्रैफिक व्यवस्था थामे नहीं थम रही थी। वाहन रेंंग कर चल रहे थे।
शादी हो या सगाई, ऑफिस पार्टी हो या Kitty Party… अब Arrangements की No Tension. Elite Caterers को कॉल करें और टेंशन से टेंशन फ्री हो जाएं. सम्पर्क करें:

Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888
