हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर कोतवाली के मोहल्ला रफीकनगर स्थित रिलायंस जियो के टावर से चोर सामान चोरी कर ले गए। कंपनी कर्मचारी दानिश ने बताया कि वह एएनजी एक्सपर्ट प्रा. लि मेरठ के रूप में कार्यरत हैं। कंपनी रिलायंस जियो एफटीटीएक्स का काम करती है। मोहल्ला रफीकनगर में लगा कंपनी का टावर लगभग 37 माह से बंद पड़ा था। उन्हें टावर पर काम शुरू करने के आदेश प्राप्त हुए। 26 नवंबर को उन्होंने अपनी टीम को टावर पर काम करने के लिए भेजा था। टीम के मौके पर पहुंचकर पाया कि टावर का सामान चोरी कर लिया था।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़
