
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने सोमवार को डीआईओएस की सरकारी गाड़ी में टक्कर मारने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि बस चालक तेजी व लापरवाही से सड़क पर बस दौड़ा रहा था जिसने DOIS डॉक्टर श्वेता पुठिया की सरकारी गाड़ी को टक्कर मार दी। डीआईओएस के कार चालक शोभित कौशिक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दें कि सोमवार को डॉक्टर श्वेता पुठिया देवनंदिनी फ्लाईओवर से पक्का हापुड़ की तरफ जा रही थी। कन्हैया पुरा के सामने पीछे से आई बस ने सरकारी गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें चालक और डीआईओएस बाल-बाल बच गए। इस दौरान गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क हादसे के दौरान व्यवस्था अवरुद्ध हो गई। चालक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए प्राइवेट बस के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288




























