हापुड़: रोडवेज बस व ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की मोदीनगर रोड पर एक बस और ट्रक की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान रोडवेज बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। कुछ यात्री चोटिल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। बस चालक मौके से फरार हो गया। दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया।

मामला गुरुवार की सुबह का बताया जा रहा है जब सवारियों से भरी रोडवेज बस मोदीनगर से हापुड़ की ओर आ रही थी। जैसे ही वह नंगोला चौकी क्षेत्र में पहुंची तो ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रहे ट्रक से बस भिड़ गई। इस दौरान यात्रियों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोगों इकट्ठा हुए और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

