
हापुड़: बुलंदशहर हाईवे पर जगह-जगह से उखड़ने लगे रोड़ी-पत्थर
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड से सैकड़ो की संख्या में लोगों का आवागमन रहता है लेकिन इस सड़क के हालात बेहद खराब अवस्था में है जिसकी वजह से लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं। हालात यह है कि 50 करोड़ की लागत से इस सड़क का चौड़ीकरण हुआ। सीवर डालने में अमृत वन योजना के तहत 100 करोड रुपए खर्च हुए। बताया जाता है कि सड़क के नीचे जलापूर्ति की पाइपलाइन जा रही थी जिसके चलते जल भराव होने से सड़क जगह-जगह से धंसी थी। करोड़ों रुपया खर्च करने के बावजूद भी नागरिकों को बढ़िया सड़क नहीं मिल सकी है। हालांकि सड़क की मरम्मत भी कराई गई लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। कुछ दिनों में बुलंदशहर हाईवे जर्जर मार्ग में बदल गया है। निर्माण सामग्री उखड़ने लगी है। रोडियां सड़क पर बिखर गई हैं जिसकी वजह से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि 8 से 9 स्थान पर सड़क धंसी हुई है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा 8.3 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण कराया गया था जिसपर 50 करोड़ रुपए खर्च हुए थे लेकिन हालात सभी के सामने हैं। हालांकि पीडब्ल्यूडी ने कई जगह मरम्मत भी कराई लेकिन यह सड़क फिर से जर्जर हो गई। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह का कहना है कि सड़क की गुणवत्ता में कोई समस्या नहीं है। किसी भी एजेंसी से इसकी जांच कराई जा सकती है। सड़क धसने का कारण इसके नीचे पानी भरना है। फिलहाल ईटीए से मरम्मत करा दी गई है। मौसम साफ होने पर इसका निर्माण होगा।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

























