हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिछले एक पखवाड़ा से कोई कोरोना संक्रमित मरीज न मिलने के चलते तथा सभी कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन हापुड़ ने हापुड़ के गोल मार्किट को तत्काल प्रभाव से अनसील करने का फैसला लिया है। गोल मार्किट खुलने का व्यापारियों तथा ग्राहकों को लंबे समय से इंतजार था। (ehapurnews.com)

होला चौक भी हुआ अनसील:
गोल मार्किट हापुड़ के साथ-साथ बाबूगढ़ के मौहल्ला होली चौक को भी तत्काल प्रभाव से अनसील किया गया है।


