हापुड़: आपात मरम्मत के कारण स्वर्गाश्रम रोड पर स्थित फाटक 40/सी रहेगा बंद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में 14 मई यानी मंगलवार को सुबह 8:00 से शाम 6:00 तक हाफिजपुर हापुड़ स्टेशन के बीच स्वर्ग आश्रम रोड पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। आपात मरमत कार्य के कारण स्वर्गाश्रम रोड पर स्थित फाटक संख्या 40/सी इस दौरान बंद रहेगा जिसके कारण लोगों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना पड़ेगा। इस संबंध में सीनियर सेक्शन इंजीनियर नॉर्दर्न रेलवे बुलंदशहर ने हापुड़ के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर मामले में पुलिस बल की मांग की है।
रेलवे ट्रैक की आपात मरमत के कारण यह फैसला लिया गया है जिसकी वजह से स्वर्गाश्रम रोड पर स्थित फाटक की संख्या 40/सी बंद रहेगा। ऐसे में लोगों को वैकल्पिक मार्गो का इस्तेमाल करना होगा।
VIDEO: 99 स्टोर मिनी मॉल से 99 में खरीदें अधिकांश सामान: 81918 20867