हापुड़: 10 साल से एक ही ठेकेदार को मिल रहा ठेका

0
363
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगरपालिका परिषद के कुछ सभासद सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और आरोप लगाया कि पिछले करीब 10 वर्षों से एक ही फर्म को ठेके दिए जा रहे हैं। ऐसे में भ्रष्टाचार की बू आ रही है। मामले में संबंधित विभाग को जांच करने की जरूरत है और पारदर्शिता के साथ टेंडर प्रक्रिया की जाए। सभासदों ने आरोप लगाया कि आउटसोर्सिंग का टेंडर 10 वर्षों से शासन आदेश को ताक पर रखकर मेसर्स साहुल बौथ ठेकेदार को नियम विरुद्ध दिया जा रहा है। मामले की जांच होनी चाहिए।
सभासद विकास दयाल ने बताया कि नगर पालिका परिषद हापुड़ में करीब 10 वर्षों से ठेकेदार साहुल बौथ को ही ठेके दिए जा रहे हैं। मामले की जांच होनी चाहिए। साथ ही पारदर्शिता के साथ टेंडर प्रक्रिया होनी चाहिए जिससे सभी को समान अवसर मिले। जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सभासदों ने सौंपा जिस पर सभासद ज्योति सिंह, भारती, मुकेश कुमार, रुद्राक्ष त्यागी, सुनीता वर्मा, शशांक गुप्ता आदि के हस्ताक्षर हैं।

दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103