हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के राष्ट्रीय लोक दल युवा के जिला अध्यक्ष अशोक त्यागी के पिता वी के त्यागी (एलआईसी) वालों का शनिवार को देहांत हो गया। अंतिम संस्कार रविवार को जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में किया गया। इस अवसर पर अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए बड़ी संख्या में लोग ब्रजघाट पहुंचे।
रालोद युवा के जिलाध्यक्ष हापुड़ अशोक त्यागी ने बताया कि उनके पिता बीमार चल रहे थे जो 39 दिनों तक अस्पताल में रहे। अस्पताल से छुट्टी मिलने के पश्चात भी उनका उपचार जारी रहा। 7 मई को परिजनों ने उनके माता-पिता की एनिवर्सरी मनाई थी।
प्लाइवुड, हार्डवेयर और मॉड्यूलर किचन एसेसरीज से जुड़ा सारा सामान होलसेल दामों पर खरीदें: 9927019562
