
हापुड़: नकली पोटाश के धंधे से हुआ राजस्व को नुकसान, एजेंसियां करें काले धन की जांच
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित तीन ठिकानों पर जिला कृषि विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई कर नकली पोटाश के धंधे का पर्दाफाश किया था। मामले में मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। इस धंधे के मास्टरमाइंड खुलेआम घूम रहे हैं। आपको बता दें कि इस अवैध कारोबार से राजस्व को भी हानि हुई है। इसी के साथ नकली पोटाश का धंधा करने वालों ने खूब पैसा कमाया। ऐसे में एजेंसियां इसकी भी जांच करें कि रुपया कहां-कहां निवेश किया गया और काले धन से कितनी संपत्ति अर्जित की गई है?
हापुड़ की मोदीनगर रोड पर गोदामों में नकली पोटाश बनाने का धंधा कब से चल रहा था? कहां-कहा नकली पोटाश तैयार कर भेजा रहा था। इसकी गहनता से जांच जारी है। नकली पोटाश बनाकर इन्हें भारत सरकार द्वारा अनुदानित कंपनी के पोटाश उर्वरक के नाम पर नकली पैकेजिंग मैटेरियल में भरकर सप्लाई किया जा रहा था। मामले में जिला कृषि अधिकारी हापुड़ गौरव प्रकाश की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हापुड़ की न्यू शिवपुरी स्थित फर्म गोल्डन एग्रो साइंस तथा हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित चंद्रलोक कॉलोनी के कोमल श्याम ट्रेडर्स के प्रोपराइटर विक्की सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
यह है मामला:
ज्ञात हो कि 24 अक्टूबर को हापुड़ के कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने मोदीनगर रोड पर तीन गोदामों पर छापेमारी की थी। जहां नकली एमओपी पोटाश को तैयार कर नकली रैपर्स में भरकर सप्लाई किया जा रहा था। इन नकली रैपर्स पर आईपीएल कंपनी (इंडियन पोटाश लिमिटेड) भारत एमओपी लिखा हुआ था।
हापुड़ में खुल गया है “होशियारी देवी हॉस्पिटल”
आयुष्मान कार्ड (PMJAY)
राज्य बीमा कर्मचारी (ESIC)
प.दीनदयाल उपाध्याय
CAPF धारकों के उपचार व ऑपरेशन की निःशुल्क सुविधा भी उपलब्ध: 9625774545
























