
हापुड़: शनिवार व रविवार दो दिन प्रभावित रहेगी विद्युत आपूर्ति
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के 33/11 केवीए उपकेंद्र मोदीनगर से पोषित अमूल डेयरी फीडर पर बिजनेस प्लान के तहत कार्य कराया जाएगा। एसडीओ विजय कुमार ने बताया कि इसके चलते क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। शनिवार को ईसापुर, भोजपुर और मोदीनगर रोड औद्योगिक क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुबह 11:00 से शाम 5:00 तक जबकि रविवार को क्षेत्र ईसापुर, भोजपुर व आनंद विहार की विद्युत आपूर्ति सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक प्रभावित रहेगी। इसके साथ ही रविवार को सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 तक आनंद विहार उपकेंद्र पर मेंटेनेंस का कार्य भी किया जाएगा। इसके चलते लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
