हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला कसेरठ बाजार, कोठी गेट आदि इलाकों की विद्युत आपूर्ति पिछले एक हफ्ते से आंख मिचोली का खेल खेल रही है। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि बिजली 10 मिनट से आधे घंटे के बीच आती है और 2 घंटे तक गायब रहती है जिसकी वजह से उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है।
आपको बता दें कि यहां पर बर्तनों की फैक्ट्रियां है। साथ ही 30 से 35 ऐसे प्रतिष्ठान है जहां बर्तनों की डिजाइनिंग होती है। इसी के साथ बड़ी संख्या में भी यहां व्यापारी व्यापार करते हैं। पिछले लगभग आठ दिनों से विद्युत आपूर्ति प्रभावित है। हालात यह है कि सुबह 8:00 बजे विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो जाती है और रात 8:00 बजे तक ठप रहती है। इस दौरान विद्युत आपूर्ति प्रभावित है। दो घंटे के लिए गायब रहती है जिसकी वजह से व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065