हापुड़: बस की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, बेटे ने अर्धनग्न होकर लगाया जाम

0
891









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की दिल्ली रोड पर रामलीला मैदान के सामने एक बुजुर्ग को बस में टक्कर मार दी। सड़क हादसा इतना भयानक था कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र ने अर्धनग्न होकर सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान मोहल्लेवासी भी इकट्ठा हो गए जिन्होंने जमकर विरोध किया और चालक को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। मौके पर हापुड़ के क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा, हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामला बुधवार की देर शाम का है जब हापुड़ के लज्जापुरी निवासी 70 वर्षीय वेद प्रकाश राम लीला गेट के सामने सड़क पार कर रहे थे। तभी दिल्ली से हापुड़ की ओर जा रही एक बस ने वेद प्रकाश को टक्कर मार दी। सड़क हादसा इतना भयानक था कि वेद प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि वेद प्रकाश सिंचाई विभाग से 10 वर्ष पहले रिटायर हुए थे। सड़क हादसे के बाद मोहल्लेवासी इकट्ठा हो गए और चक्का जाम कर दिया। सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और परिजनों को समझाया। कार्रवाई का आश्वासन मिलने के पश्चात परिजन शांत हुए और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।