मां काली की जय के उद्घोष से गूंजा हापुड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के दिल्ली रोड पर स्थित श्री भैरो बाबा मंदिर का पंखा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया और मंदिर पर विशेष रोशनी की गई तथा मंदिर परिसर को फूलों व लाइटों से सजाया गया। श्री भैरों बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया। श्री भैरो बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लेने हेतु श्रद्धालुओं का तांता देर रात तक लगा रहा। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर श्री भैरो बाबा के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।
पंखा महोत्सव के दौरान शनिवर की देर शाम मां काली की शोभा यात्रा निकाली गई। अनेक झांकियां से परिपूर्ण शोभा यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण के बाद मंदिर पर विश्राम किया। शोभा यात्रा का स्थान-स्थान पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गाय। दादाबाड़ी के निकट अग्रवाल महासभा के प्रधान ललित कुमार अग्रवाल छावनी वाले ने कलाकारों को पुरस्कृत किया। मां काली के करतबों ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया और वातावरण मां काली की जय के उद्घोष से गूंज उठा। मंदिर समिति के प्रधान चंद्रप्रकाश ठठेरे, राजेश वर्मा व मनोज वर्मा, राजकुमार, रविंदुर वर्मा, सचिन गोयल आधि ने श्रद्धालुओं का स्वादक किया।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
केयर हॉस्पिटल की ओर से रमज़ान की दिली मुबारकबाद