जय जगन्नाथ के उद्घोष से गूंजा हापुड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में श्री जगन्नाथ महोत्सव की धूम मची है और जय जगन्नाथ के उद्घोष से नगर गूंज रहा है। सोमवार की भोर में बाबा बख्ताबर नाथ मंदिर पक्का बाग चौराहे से भगवान श्री जगन्नाथ जी की प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी भजन, संकीर्तन के साथ इंद्रलोक, भगवान पुरी, पन्नापुरी, शक्तिनगर होत हुए कृष्णा नगर में सुभाष शर्मा के आवास पर विश्राम किया। जहां भक्तों ने संकीर्तन कर लोगों को ब्रजभक्ति में डूबा दिया। राजीव बाठला ने जय जगन्नाथ के भजन गा कर वातावरण को भक्ति मय बना दिया।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950
























