हापुड़: बच्ची पर कुत्तों ने किया हमला, सीसीटीवी में कैद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। यह कुत्ते कभी भी हमलावर हो जाते हैं जो कि लोगों पर धावा बोल देते हैं। ताजा मामला हापुड़ के पटेल नगर से सामने आया है जहां स्कूल जा रही बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। कुत्तों के पंजे लगने से बच्ची घायल हो गई। बच्ची के शोर मचाने पर पास से गुजर रहे लोगों ने उसे बचाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे क्षेत्रवासियों में काफी नाराजगी है।
हापुड़ के मोहल्ला पटेल नगर निवासी डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि वह गली नंबर एक में रहते हैं। उनकी बेटी मंगलवार की सुबह करीब 9:00 बजे घर से स्कूल के लिए निकली थी। तभी गली के मोड पर तीन-चार कुत्तों ने उसकी बेटी पर हमला कर दिया। बेटी के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिससे क्षेत्रवासियों में काफी ज्यादा नाराजगी है। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद भी आवारा कुत्तों को पकड़ा नहीं जाता।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
