जिला पंचायत हापुड़ को चेयरमैन के पति चला रहे हैं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला पंचायत हापुड़ की चेयरमैन रेखा नागर नहीं, बल्कि उनके पति प्रमोद नागर जिला पंचायत का संचालन कर रहे है। यह चेयरमैन पद के दुरुपयोग का सबसे बड़ा उदाहरण है। यह प्रमाण चेयरमैन रेखा नागर द्वारा अपने सोशल मीडिया फेसबुक हैंडल पर की एक पोस्ट से मिलता है।
पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर में गंगा किनारे 7 नवम्बर से 17 नवम्बर तक गढ़-गंगा का मेला जिला पंचायत हापुड़ की अगुवाई में किया जा रहा है। गढ़-गंगा मेला में उत्तरी भारत से करीब 35 लाख तीर्थ यात्रियों के पहुंचने की उम्मीद है।
चेयरमैन रेखा नागर द्वारा फेसबुक पर की गई एक पोस्ट के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद नागर ने गंगा मेले का स्थलीय निरीक्षण किया एवं जिला पंचायत के समस्त अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कौन से संविधान के तहत प्रमोद नागर को यह अधिकार प्राप्त है। यह रेखा नागर के पद का दुरुपयोग का उदाहरण है। पोस्ट की पुष्टि के लिए फोटो भी फेसबुक पर डाली गई है। इससे स्पष्ट है कि जिला पंचायत हापुड़ को चेयरमैन रेखा नागर नहीं बल्कि उसके पति प्रमोद नागर चला रहे है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851