हापुड़: नगर पालिका के बाहर लगे बिजली के गले हुए खंभे को बदलवाने की मांग
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका के गेट नंबर-2 के समीप एक हाई टेंशन विद्युत लाइन का पोल नीचे से पूरी तरह गल चुका है जहां अब कूड़े का ढ़ेर इकट्ठा हो रहा है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द बिजली का गला हुआ खम्भा बदला जाए। गले में खंबे की वजह से हादसों का खतरा मंडरा रहा है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
