हापुड़ देहात पुलिस ने कैंटर से शराब का जखीरा किया बरामद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ देहात पुलिस ने एक कैंटर से तस्करी की शराब का जखीरा पकड़ा है। इस सिलसिले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार थाना हापुड़ देहात पुलिस स्वाट टीम व आबकारी पुलिस की टीम काली नदी पुल के पास वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि पुलिस ने एक कैंटर को जांच के लिए रोक लिया। कैंटर में शराब की पेटियां भरी थी। मौके पर पकड़ा गया व्यक्ति शराब के कोई पेपर्स आदि उपलब्ध नहीं करा सका। पुलिस कैंटर के कब्जे में लेकर थाना हापुड़ देहात आ गई। पुलिस ने कैंटर से 1 हजार अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद की है। जिसकी कीमत 50 लाख रुपए है। बरामद शराब अरुणांचल प्रदेश मार्का है। पुलिस ने पंजाब के जनपद मौहली के थाना जीरखपुर के गांव हिम्मत गढ़ डिकोली के जगपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने संदेह व्यक्त किया है कि आरोपी शराब की तस्करी कर अन्यत्र ले जा रहा था।
VIMTA LAB: 550 रु में कराएं 45 टेस्ट: 9897298411