हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में शनिवार को दोपहर तक मिले कोरोना मरीजों की संख्या 45 हो गई। इन सभी मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है तथा संक्रमित इलाकों में सैनिटाईजेशन की प्रक्रिया शुरु कर दी है। इन मरीजों का विवरण इस प्रकार है:
रेलवे अस्पताल में 4, सीएचसी सपनावत में 2, रेलवे स्टेशन रोड गढ़ में 1, बदरखा गढ़ में 2, गांव खिलवाई गढ़ में 2, मानसरोवर कॉलोनी गांव असौड़ा में 1, मौहल्ला रुस्तमपुर गढ़ में 1, अठसैनी गढ़ में 1, सर्वोदय कॉलोनी हापुड़ में 1, सादुलपुर गढ़ में 1, कसेरठ बाजार हापुड़ में 1, हापुड़ में 1, इंद्रानगर हापुड़ में 1, बक्सर सिंभावली में 1, बदस्याना गढ़ में 1, मुकिनपुर गढ़ में 1, बलवापुर गढ़ में 2, जूनापुरा गढ़ में 2, बागड़पुर गढ़ में 1, खारा सवली हापुड़ में 1, मधुबन कॉलोनी हापुड़ में 1, पोपई गढ़ में 2, राधापुरी हापुड़ में 2, भगवती गंज हापुड़ में 3, पिलखुवा में 1, दिनेश नगर में 1, ज्ञानलोक हापुड़ में 1, छज्जूपुरा हापुड़ में 1, पीरबाउद्दीन बुलंदशहर रोड हापुड़ में 1, रसुलपुर बहालोलपुर हापुड़ में 1, विवेक विहार मोतीगंज हापुड़ में 1, आदर्शनगर कॉलोनी हापुड़ में 1 तथा पंचशील कॉलोनी हापुड़ में 1 कोरोना मरीज मिला है।

हापुड़: सैनेट्री के सामान के लिए कॉल करें: 9811511213, 8800771632
