हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित राजेंद्र नगर कॉलोनी में चल रहे हेल्थ केयर और निर्माणाधीन नर्सिंग होम के खिलाफ कॉलोनीवासियों ने शुक्रवार को मोर्चा संभालते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने एक स्वर में कहा कि निर्माणाधीन नर्सिंग होम बनने नहीं दिया जाएगा। साथ ही क्षेत्र में चल रहे हेल्थ केयर को भी यहां से हटाया जाए और स्थानांतरित किया जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे।
गुस्साए कॉलोनी वासियों ने की नारेबाजी:
बच्चों को बीमारी मत दो, व्यापारी एकता जिंदाबाद, कॉलोनी एकता जिंदाबाद, तानाशाही नहीं चलेगी आदि नारों के साथ स्थानीय लोगों ने हेल्थ केयर और निर्माणाधीन नर्सिंग होम का जमकर विरोध किया।
नहीं बनने दिया जाएगा नर्सिंग होम: कॉलोनीवासी
कॉलोनी वासियों का कहना है कि कॉलोनी में आने और जाने का एक ही रास्ता है। ऐसे में यहां एंबुलेंस आती है और जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। रिहायशी इलाके में हेल्थ केयर अवैध रूप से चल रहा है। एंबुलेंस चालक जब वाहन को मोड़ते हैं तो आए दिन हादसे होते हैं। दो दिन पहले भी क्षेत्र में हादसा हुआ था। यदि कॉलोनीवासी कुछ कहते हैं तो चालक अभद्रता करता है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि इलाके में हेल्थ केयर के चलने से क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है।
नर्सिंग होम का हो रहा अवैध निर्माण:
कॉलोनीवासियों ने कहा कि राजेंद्र नगर में घुसते ही नर्सिंग होम का निर्माण हो रहा है जोकि पूरी तरह अवैध है। रिहाईशी इलाके में इस तरह नर्सिंग होम का निर्माण होना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है लेकिन संबंधित अधिकारी मामले में हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। कोई भी कार्रवाई नहीं करता।
मिलीभगत से हो रहा निर्माण:
अधिकारियों की मिलीभगत से ही क्षेत्र में अवैध निर्माण हो रहा है जिसके खिलाफ अधिकारियों को कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन उनके कान पर जू तक नहीं रेंग रही। क्षेत्रवासियों ने बताया कि उन्होंने कई बार शिकायत की लेकिन किसी ने कार्रवाई नहीं की जिसकी वजह से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल ने किया समर्थन:
संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया कि संगठन क्षेत्रवासियों के साथ खड़ा है। किसी भी कीमत पर अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमों का पालन कर ही नर्सिंग होम तथा हेल्थ केयर का संचालन हो। रिहायशी इलाके में इनका संचालन होना कई सवाल खड़े करता है। क्षेत्र वासियों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह रहे उपस्थित:
इस दौरान नवीन आनंद, वैभव गोयल, सर्राफ सचिन जिंदल, संजय अग्रवाल, रजत बत्रा, कपिल बत्रा, विशाल वर्मा, सुमित, मोहन, सतीश, पवन, शशांक, तरुण, सुशील गोयल, राजेश कुमार कंसल, सौरभ गोयल, नरेंद्र शर्मा, रोषे, अजय आदि ने प्रदर्शन किया।
हापुड़: PPF, सेरेमिक कोटिंग, टेफलॉन कोटिंग आदि के लिए संपर्क करें: 9759684646

