हापुड़, सीमन (ehapurnews.com ) : जनपद हापुड़ के सीएमओ समेत उत्तर प्रदेश के 11 जनपदों के सीएमओ पर आरोप है कि उन्होंने ब्लैक लिस्टेड दो कंपनियों से लैपटॉप और प्रिंटर खरीदने का टेंडर किया है। ऑडिट के दौरान हापुड़ समेत 11 जिलों में गड़बड़ी पकड़ में आई है। जेम पोर्टल से उन कंपनियों का चयन किया जो कि ब्लैक लिस्टेड थी। यह भी खुलासा हुआ है कि हापुड़ में मैसर्स श्री तिरुपति इन्फोटेक को आर्डर दिया। संबंधित सीएमओ ने राज्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई को इसकी सूचना भी नहीं दी। इतना ही नहीं बल्कि आपूर्ति कार्यादेश जारी करने से पहले सत्यापन भी नहीं कराया गया। मामले का खुलासा होने पर आपूर्ति कार्यादेश निरस्त करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश शासन ने दिए हैं। मामले में जिलाधिकारी को पत्र भेजकर एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है। यह भी बताया जा रहा है कि हापुड़ सीएमओ ने जिला ऑडिट कमेटी की बैठक में इसकी समीक्षा भी नहीं की।
हापुड़ समेत उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, रामपुर, महोबा, कौशांबी, प्रतापगढ़, अंबेडकर नगर, कानपुर नगर, प्रयागराज, अमरोहा, महाराजगंज के सीएमओ पर आरोप है कि उन्होंने ब्लैक लिस्टेड कंपनियों से लैपटॉप और प्रिंटर खरीदने के लिए आर्डर दिया है। उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय की ओर से मामले में इन सभी 11 जनपदों के जिलाधिकारियों और जिला ऑडिट कमिटी के अध्यक्षों को पत्र लिखकर जांच करने का निर्देश दिया है और टेंडर का ऑडिट किए बिना ही क्रय आदेश जारी करने पर हैरानी जताई है। जिलाधिकारी को एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। तत्काल वर्क आर्डर भी रद्द कर दिए गए हैं। बताते चलें कि वर्ष 2020-21 में उन्नाव में ऑडिटर द्वारा मैसर्स एस ट्रेडर्स और मैसर्स श्री तिरुपति इन्फोटेक को ब्लैक लिस्टेड किया गया था जिसके बाद नियमों को दरकिनार कर हापुड़ सीएमओ समेत 11 सीएमओ ने ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को लैपटॉप और प्रिंटर के ऑर्डर दिए। यह भी बताया जा रहा है कि हापुड़ में मैसर्स श्री तिरुपति इन्फोटेक को आर्डर दिया गया। सीएमओ ने राज्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई को इसकी सूचना भी नहीं दी। मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
SIMS CONGRATULATES 2019 BATCH STUDENTS FOR EXCELLENT RESULT, MD/MS RESULT 100% PASS
