हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव सबली में स्थित प्राचीन सबली मंदिर में सावन के पहले सोमवार पर मंदिर पहुंचे हापुड़ शहर कोतवाल रघुराज सिंह ने भगवान भोले का दुग्ध अभिषेक किया और उनका आशीर्वाद लिया।
सोमवार से सावन का महीना शुरू हो चुका है। ऐसे में श्रद्धालु बड़ी संख्या में भगवान भोले का जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक करते हैं। इस दौरान पुलिस ने भी चाक चौबंद व्यवस्था की है। हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे हापुड़ कोतवाल रघुराज सिंह ने भगवान भोले का दुग्धाभिषेक किया और उनका आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण किया।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586