हापुड़ चेयरमैन की नेम प्लेट तैयार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ की नवनिर्वाचित चेयरमैन बसपा की पुष्पा देवी के नाम से परिषद ने नेम प्लेट तैयार करा ली है। यह नेम प्लेट शपथ ग्रहण समारोह वाले दिन परिषद में चेयरमैन के मुख्य आफिस के बाहर लगाई जाएगी तथा टेबल पर रखने हेतु भी प्लेट तैयार हो गई। चेयरमैन के दफ्तर को नया लुक देने के भी इंतजाम किए जा रहे है।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद चेयरमैन दफ्तर में बैठकर परिषद का कार्यभार ग्रहण करेंगी और इस दिन नगर हित में चेयरमैन कुछ खाश घोषणाएं भी करेंगी परिषद के विभिन्न विभागाध्यक्षों के कार्यभार व कर्मचारियों के दायित्व में भी फेर बदल की सम्भावनाएं है। चेयरमैन का पेशकार कौन होगा, इसको लेकर भी जोड़-तोड़ चल रहा है।