
बिहार में एनडीए का डंका बजने पर हापुड में खुशी,बांटी मिठाई
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):भारतीय जनता पार्टी और एनडीए ने संयुक्त रूप से बंपर जीत बिहार में प्राप्त की है एक बार फिर एनडीए पर भरोसा जताते हुए बिहार की जनता का भरपूर आशीर्वाद एनडीए को मिला है और विपक्षी खेमे को बहुत ही बुरी तरह बिहार की जनता ने उनका आइना दिखा दिया है। बिहार की जीत पर शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी व जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा यह जीत बिहार की जनता की जीत है बिहार की जनता जानती थी कि यदि महागठबंधन की सरकार बनी तो एक बार बिहार में फिर से जंगल राज कायम हो जाएगा जिसको बिहार की जनता में सिरे से ना कर दिया। बिहार की जनता जानती है है कि बिहार का सुनहरा भविष्य यदि कोई पूर्ण कर सकता है और उनके आने वाली पीढ़ियों को यदि कोई सुरक्षित कर सकता है तो वह एकमात्र एनडीए की सरकार ही कर सकती है इसलिए बिहार की जनता ने एनडीए को अपना आशीर्वाद दिया है इस बिहार की जीत के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी l
हापुड़ में खुल गया है “होशियारी देवी हॉस्पिटल”
आयुष्मान कार्ड (PMJAY)
राज्य बीमा कर्मचारी (ESIC)
प.दीनदयाल उपाध्याय
CAPF धारकों के उपचार व ऑपरेशन की निःशुल्क सुविधा भी उपलब्ध: 9625774545
























