
हापुड़: सहकारी समिति में आग लगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की फ्री गंज रोड पर सहकारी समिति में आग लगाने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर ही है।
समिति के सचिव शोभित मोहन ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 9:00 बजे सहकारी समिति में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई जिसकी वजह से महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज, फर्नीचर और अभिलेख जलकर राख हो गए। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था लेकिन दस्तावेजों को काफी नुकसान पहुंचा। संदेह है कि किसी व्यक्ति द्वारा जानबूझकर आग लगाई गई है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर बैठे (LOAN) कराएं: 9756129288 || उत्कृष्ट विहान, स्वर्ग आश्रम रोड़, हापुड़ ||

























