हापुड़: महिला से छेड़छाड़ के मामले में फिजियोथेरेपिस्ट के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

0
413






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने शिवपुरी में स्थित फिजियोथैरेपी सेंटर के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक महिला ने फिजियोथेरेपी के संचालक विनीत त्यागी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जब हापुड़ पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता ने न्यायालय का रुख किया। कोर्ट के आदेश पर हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी फिजियोथैरेपिस्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने अदालत में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह सर्वाइकल रोग से पीड़ित है। ऐसे में वह थेरेपी कराने के लिए शिवपुरी स्थित विनायक फिजियोथैरेपी सेंटर पहुंची जहां फिजियोथैरेपिस्ट ने उससे एडवांस फीस ले ली और थेरेपी शुरू की। इसी दौरान थैरेपिस्ट की नियत बिगड़ गई और उसने महिला के साथ छेड़छाड़ की। फिजियोथैरेपिस्ट विनीत त्यागी इतना शातिर है कि उसने किसी बहाने महिला स्टाफ को बाहर भेज दिया और थेरेपी कराने आई महिला को गलत तरीके से छुआ। जब महिला ने इसका विरोध किया तो थैरेपिस्ट अपनी गलती मानने लगा। वहीं मामले की जानकारी मिलकर पीड़िता के पति और उसके दोस्त भी पहुंच गए। इसके बाद थेरेपी सेंटर के संचालक ने अपनी गलती मानी जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। पीड़िता ने थाने का रुख किया लेकिन उसकी तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद वह कोर्ट पहुंची और कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586