हापुड़ प्रकरण: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के सीएससी थर्ड ने दिया इस्तीफा

0
748






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में मुख्य स्थाई अधिवक्ता तृतीय अखिलेश कुमार अवस्थी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनका कहना है कि हापुड़ की घटना के पीड़ित अधिवक्ताओं को वह न्याय नहीं दिला सके। ऐसी स्थिति में नैतिक जिम्मेदारी के दृष्टिकोण से वह मुख्य स्थाई अधिवक्ता तृतीया के पद से त्यागपत्र दे रहे हैं और अब स्वतंत्र विधि व्यवसाय करेंगे।
महाधिवक्ता और मुख्य सचिव न्याय को प्रेषित अपने त्यागपत्र में लिखा है कि हापुड़ बार की दुखद घटना के संदर्भ में बार काउंसिल के प्रस्ताव के माध्यम सदस्य सचिव ने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा था लेकिन समय नहीं मिल पाया। प्रदेश सरकार के उच्च पदस्थ अधिकारियों का समय मिला और बार काउंसिल के प्रतिनिधिमंडल की उच्च पदस्थ पदाधिकारी से दो चरणों में हापुड़ प्रकरण के विषय पर चर्चा भी हुई लेकिन वार्ता असफल रही। इसी के साथ उन्होंने मुख्य स्थाई अधिवक्ता तृतीया के पद पर आबद्ध किए जाने के लिए भारतीय जनता पार्टी का आभार भी जताया।

एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here