हापुड़: डिवाइडर पर चढ़ी कार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली रोड पर स्थित रामलीला ग्राउंड के सामने एक गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। सड़क हादसे के दौरान चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही किसी को चोट नहीं आई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
मामला सोमवार की रात का है जब दिल्ली से हापुड़ की ओर जाने वाले मार्ग पर जैसे ही एक सफेद रंग की गाड़ी रामलीला ग्राउंड के सामने पहुंची तो स्पीड ब्रेकर पर गाड़ी अनियंत्रित हो गई जिसके बाद चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और वह डिवाइडर पर चढ़ गई। सड़क हादसे के दौरान हुई आवाज सुन आसपास मौजूद लोग तुरंत कार सवार की ओर दौड़े। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731
